Report By : Deepak Kumar Pandey , Banda (UP)
Banda : प्रदेश में पुलिस की छवि सुधारने के लिए और अगली पीढ़ी को सशक्त बनाने साथ ही जागरूक जागरूक करने के लिए प्रदेश में विशेष अभियान चलाया है ताकि पुलिस के प्रति जो बच्चों में भय और भ्रांति व्याप्त है उसे खत्म किया जाए और निसंकोच अपराध के खिलाफ पुलिस का सहयोग करें। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पुलिस अधीक्षक ने स्टूडेंट पुलिस एक्सप्रिएन्शल लर्निंग प्रोग्राम चलाया। जिसमें विद्यार्थियों को पुलिस की कार्यशैली से रूबरू कराया गया। जनपद के कुल 09 थानों पर यह प्रोग्राम चलाया गया।
वहीं जनपद बांदा के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपदीय पुलिस विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा स्टूडेंट पुलिस एक्सप्रिएन्शल लर्निंग (SPEL) प्रोग्राम चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जनपद के चिन्हित कुल 09 थानों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें थानों के उपनिरीक्षको द्वारा थाने में आये हुए छात्रों को पुलिस का परिचय देते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया साथ ही बताया गया कि पुलिस एक अनुशासित बल है तथा इसकी कार्यप्रणाली अन्य विभागों से अलग है । पुलिस का कार्य जनता की सुरक्षा करना एवं समाज में शान्ति बनायें रखना है । महिला बीट, एफआईआर, विभिन्न धाराओं, यातायात नियम, संज्ञेय/असंज्ञेय अपराध आदि के बारे में विस्तृत व्याख्यान करते हुए जानकारी दी गयी। प्रोग्राम में शामिल हुए छात्रों में पुलिस की कार्यप्रणाली को जानने की उत्सुकता और उत्साह नजर आया।