Report By-Afsar Ali Amroha Up
उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा से है खेत पर रखवाली करने गए किसान की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर बदमाश फरार हो गए परिजनों ने जब खेत पर देखा तो परिजनों के होश उड़ गए घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है पुलिस परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है
बता दें की पूरा मामला अमरोहा के थाना रेहरा क्षेत्र के गांव कसाईपुरा का है मृतक लोकेश की माँ ने बताया की लोकेश के पास किसी व्यक्ति की कॉल आयी थी और उसने लोकेश को तुरंत बाहर बुलाया, मृतक लोकेश खेत पर रखवाली करने गया था जहां अज्ञात बदमाशों ने लोकेश की गोली मारकर हत्या कर दी हत्या की सूचना परिजनों को मिली तो देखा की लोकेश का शव खेत पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा है शव को देखते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई हत्या की सूचना पुलिस को दी गई तो एसओजी टीम मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है मृतक के परिजनों को किसी पर शक भी नही की कोन हत्या कर सकता है पुलिस उस काल डिटेल में जुट गई जिसने फोन किया उसी के आधार पर पुलिस कार्यवाही करने में लगीं है परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है