Report By-Sanjeev Kumar, Muzaffarnagar (UP)
यूपी के मुज़फ्फरनगर में प्रसिद्ध श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेजेज़ में आयोजित हुए तीन दिवसीय फैशन स्पलैश 2023 के तीसरे एवं समापन दिवस का आकर्षण मशहूर फिल्म अभिनेत्री मंदाकिनी एवं फिल्मी एवं छोटे पर्दे (टी0वी0) की अदाकारा राधिका गौतम रही। तीन दिवसीय फैशन इवेंट के तीसरे दिन की थीम ’’बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ’’ रही। श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ के फाईन आटर्स डिपार्टमेंट द्वारा अपने विद्यार्थियों के रचानात्मक कौशल एवं प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए आयोजित किया गया। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा डिजाईन किए गए परिधानों को पहन कर देश-विदेश के मॉडल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों ने रैंप पर कैट वॉक की। इसके अलावा 07 अंतर्राष्ट्रीय एवं 10 राष्ट्रीय मॉडल्स ने रैंप पर कैट वॉक किया।
भारतीय संस्कृति को अपनाते हुए फैशन स्पलैश 2023 की शुरूआत गणेश वंदना कर की गई। फैशन शो के पहले राउंड की शुरूआत डिजाइनर्स इवनिंग गाउन वियर थीम रही जिसमें डिजानर्स रेखा, भावना, शगुन, धनन्जय ने नेचर थीम पर परिधान तैयार किये। जिन्हे प्राकृतिक रंगो एवं बडी सुंदर फेब्रिक में तैयार किया गया था, जिन्हें पहनकर विद्यार्थी, मॉडल्स, राष्ट्रीय मॉडल्स और अंतर्राष्ट्रीय माडल्स ने पहनकर एक साथ रैंप पर कैटवॉक कर दर्शको का ध्यान आकर्षित किया।
कार्यक्रम के दूसरे राउंड में डिजाइनर्स धनंन्जय छोटी, एवं आस्था जिंदल ने क्रिस्टल रेन गाउन थीम पर बडे ही आकर्षक गाउन तैयार किये। जिन्हें देखकर सभी दर्शकों ने खूब प्रशंसा की।
इसके पश्चात् अगले राउंड में डिजाइनर अमिर खान के द्वारा एथेनीक थीम पर तैयार किये गये परिधानों का विद्यार्थी मॉडल्स, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रोफेशनल मॉडल्स को पहनाकर रैंप वॉक करायी।
इसके पश्चात् कार्यक्रम के दूसरे सत्र की थीम कपल वियर (रिवाज) रही । जिसमें डिजाइनर श्रुति गुप्ता ने चिक थीम पर परिधान तैयार किये जिन्हें विद्यार्थी मॉडल्स, राष्ट्रीय मॉडल्स एवं अंतर्राष्ट्रीय मॉडल्स ने पहनकर रैंप पर कैट वॉक की जिन्हें देखकर कार्यक्रम में उपस्थित दर्शको ने खूब तालिया बजाई।
इसके पश्चात सत्र के दूसरे राउंड में डिजाइनर सलौनी ने डोज ऑफ फैशन थीम पर बडे ही क्रिएटिव परिधान तैयार किये। जिन्हें पहनकर विद्यार्थी मॉडल्स ने बडी ही सुंदरता के साथ प्रदर्शित किया।
अगले राउंड में डिजाइनर नमरा के एथनिक वियर थीम पर आधारित परिधानों का प्रदर्शन किया गया। जिन्हें बडे ही आकर्षक रंगो में डिजाइन किया गया था।
अगले राउन्ड में डिजाइनर रूबना ने अनन्त थीम पर परिधान तैयार किये जिन्हें जिन्हें विद्यार्थी मॉडल्स एवं अंतर्राष्ट्रीय मॉडल्स ने पहनकर रैंप पर कैट वॉक की।
इसके पश्चात् कार्यक्रम के अंतिम सत्र की शुरूआत फ्यूजन वियर थीम से की गई। जिसमें डिजाइनर आकांक्षा, अर्पणा, ने चिक बोहेमियन थीम पर परिधानों का क्लेक्शन तैयार किया था। जिन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मॉडल्स द्वारा रैंप पर कैट वॉक किया जिन्हें देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये।
दूसरे राउंड में डिजाइनर सौरभ सिंह ने वेस्टर्न यूथ फैशन थीम पर पर बडा ही सुंदर कलेक्शन तैयार किया जिन्हें विद्यार्थी मॉडस द्वारा रैंप पर प्रदर्शित किया गया।
इसके पश्चात अगले राउंड में डिजाइनर्स खुशी, अपूर्वा एवं तानिया पंडित ने फ्यूजन वियर थीम पर परिधानों को तैयार किया। जिन्हें पहनकर विद्यार्थी मॉडल्स एवं अंतराष्ट्रीय मॉडल्स ने रैंप पर एक अलग ही छठा बिखेर दी। जिन्हें देख दर्शक खुद को तालियॉ बजाने से नहीं रोक पाये।
कार्यक्रम के अंतिम सत्र का अंतिम राउंड में डिजाइनर्स भावना एवं शगुन फ्यूजन वियर थीम पर आकर्षक परिधानों का कलेक्शन तैयार किया । जिन्हें विद्यार्थी मॉडल्स ने रैंप कर कैटवॉक कर प्रदर्शित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में शिरकत करने आई मशहूर अदाकारा मंदाकिनी ने विद्यार्थियो को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमे अपनी बेटियों पर बेटे की तरह गर्व होना चाहिये। सभी माता-पिताओं को बेटियो को भी बेटो की तरह उच्च शिक्षा देनी चाहिये। साथ ही उन्होंने श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज, मुजफ्फरनगर में इस तरह के भव्य आयोजन करने पर उनकी प्रशंसाा की।
कार्यक्रम के दूसरेे दिन प्रदर्शित किए गए अलग-अलग थीम्स पर आधारित परिधानों के आधार पर चयनित बेस्ट ओर्नामेंट अवार्ड प्रिंस, विगिशा तथा रितिक एवं कार्तिक को दिया गया। बेस्ट कार्मिशियल कलेक्शन अवार्ड अतुल और कृष्णा, बेस्ट स्लोऐटस अवार्ड मंताशा एवं स्वाति, बेस्ट थीम कलेक्शन अवार्ड शिवानी, और अमिर बेस्ट क्रिएटिव डिजाइन का अवार्ड समा ने प्राप्त किया। बेस्ट रैंप वॉक अवार्ड आलिया, बेस्ट फोटो जनिक अनाघया तथा बेस्ट पर्सनालिटी अवार्ड नव्या ने प्राप्त किया। वही बेस्ट मेल मॉडल अवार्ड शिवम, हिमांशु द्वितीय तथा अन्नु तोमर तृतीय स्थान पर रहे। वहीं सर्वश्रेष्ठ फीमेल मॉडल का प्रथम अवार्ड मनु को द्वितीय स्थान सलौनी तथा तृतीय शिवानी पांचाल को मिला।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, ललित कला के निदेशक डा0 मनोज धीमान, विभागाध्यक्षा मिनाक्षी काकरान, प्रवेश समन्वयक नीतू सिंह, बिन्नू पुण्डीर, अनु नायक, रीना त्यागी, रजनीकांत, अमित त्यागी हंस, मयंक वर्मा, कहकशा मिर्जा, शिवानी बर्मन तथा श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के मीडिया प्रभारी तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।