Report By-Vinod Tiwari Ayodhya (UP)
यूपी के अयोध्या में सरकारी स्कूल से बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है सरकारी स्कूल के कर्मचारियों ने बिन बताए बेवजह सरकारी किताबो को स्कूल के बाहर परिसर के कूड़े दान में फेंक कर आग के हवाले कर दिया मीडिया की जानकारी के बाद हरकत में आए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जाँच कर कार्यवाही करने की बात कही है।विभाग द्वारा छात्रों को दी जाने वाली किताबें के वितरण को लेकर जिम्मेदारों पर लगातार आरोप लगते हैं। शिक्षा सामाग्रियों के रखरखाव में लापरवाही की तस्वीरें भी आती रहती है। ताजा मामला कम्पोजिट विद्यालय अंगूरीबाग में बिना किया प्रक्रिया को पूरा किए किताबों को जलाने का मामला सामने आया है। जब कि किताबों पर राष्ट्रगान प्रकाशित है। यदि किताबें अनुउपयोगी भी है तब भी उसे नष्ट करने की प्रक्रिया है। मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच के निर्देश दिए है।बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि मीडिया के माध्यम से उन्हें घटना की जानकारी प्राप्त हुई है। अंगूरीबाग में किताबें स्टोर करके वहां से ब्लाक लेवल पर भेजी जाती है। अगर वहां पर किताबें जलाई जा रही है तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। फोटो में किताबें 2007-08 की लग रही है। घटना की जांच के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी व डीसी कम्यूनिटी को भेजा गया है। जांच रिर्पोट मिलते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कम्पोजिट विद्यालय अंगूरी बाग नगर क्षेत्र की प्रधानध्यापिका को निलंबित कर दिया गया है।