Report By-Saurabh Tripathi Hardoi (UP)
यूपी के हरदोई जनपद के सण्डीला तहसील क्षेत्र में नकली दूध का कारोबार बड़ी तेजी से चल रहा हैं मिलावटी दूध के इस कारोबार पर खाद्य विभाग की खानापूर्ति के लिए ही करवाई करता हु दिख रहा। किसान यूनियन ने उच्चधिकारियों से इस मिलावटी दूध के कारोबार की शिकायत की थी जिनके आदेश पर सहायक आयुक्त खाद्य ने टीम बनाकर छापेमारी की।
हरदोई के संडीला के औद्योगिक क्षेत्र में अभिषेक डेरी में 8 लाख 50 हजार का नकली मिलावटी दूध बरामद, डेयरी परिसर में पांच ड्रम में 1000 लीटर सोरबिटोल, दो ड्रम में 400 लीटर दूध बनाने हेतु अपमिश्रक के रूप में रिफाइंड भी बरामद, यहां पांच बोरी 100 किलोग्राम मिल्क पाउडर मौके पर बरामद हुआ, 17000 लीटर मिलावटी दूध भी बरामद हुआ,खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने इस मिलावटी नकली दूध को नष्ट कराया, दो सैंपल मिश्रित दूध के,एक सैंपल सरविटल का,एक सैंपल रिफाइंड तेल का व एक सैंपल मिल्क पाउडर का संग्रहित कर जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजा जा रहा, कार्यवाही के दौरान सहायक आयुक्त खाद्य सतीश कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिरुद्ध गंगवार रामकिशोर, खुशीराम, अजीत सिंह व सुभाष मौर्य एवं स्थानीय पुलिस मौजूद रही।।