Report By-Pawan Sharma Mathura (UP)
यूपी के मथुरा में सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष तनवीर अहमद का बयान क्या कुछ कहा सुनिये
पाँच राज्यो में हुये विधान सभा चुनाव में समाज वादी पार्टी मध्य प्रदेश में 69 विधानसभा सीट पर चुनाव मैदान में उतरी। समाज वादी पार्टी ने सीटो को अपने पाले में लाने के लिये रैलियां निकाल कर तमाम प्रचार प्रसार भी किया। इस सब के बावजूद समाज वादी पार्टी अपने पाले में एक भी सीट नही ला पाई। समाज वादी पार्टी के अधिकांश प्रत्याशी जमानत भी नहीं बचा पाए। हार का मुंह देखना पड़ा है।
इसको लेकर मथुरा से समाज वादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष वरिष्ठ नेता तनवीर अहमद ने मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर कोर न्यूज से खास बातचीत की। सपा नेता तनवीर अहमद ने कहा पूरी ताकत से चुनाव लड़ा था। लेकिन परिणाम कुछ और रहा जिसको लेकर पार्टी नेतृत्व इस पर मंथन करेगी और कहां कमी रह गई उस पर चर्चा होगी। सभी पार्टियों चुनाव में अपना अपना प्रचार करती हैं। भाजपा की सच्चाई अपने आप सामने आ जाएगी। यहां तमाम दलों ने बैलेट पेपर से चुनाव की मांग की है। इस पर हमारी पार्टी जो भी फैसला लेगी उसको हम मानेंगे।
2024 में होने वाले आम चुनाव पर कहा इस चुनाव से कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा। 2024 में हमारी पार्टी अकेले या गठबंधन से चुनाव लड़ेगी निश्चित ही हमारी पार्टी को इस चुनाव में जीत मिलेगी।