• Thu. Nov 21st, 2024

UP-लोकसभा चुनाव का गली गलियारों में मचा शोर भाजपा नेता ने ICN टीम का किया धन्यवाद,तीसरी बार मोदी सरकार

यूपी के कन्नौज में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा नेता का क्या कहना है सुनिये । 2024 को लेकर भाजपा अभी से यूपी में 80 सीटों पर बढ़त बनाने में जुट गयी है, इसबार भाजपा यूपी में 80 सीटों में कितनी सीटों पर उम्मीद लगाये है इसको लेकर हमने भाजपा के वरिष्ठ नेता आर0एस0 कठेरिया से बात की तो उन्होंने क्या कुछ कहा आइये जानते हैं नेता की जुबानीमीडिया से रूबरू होते हुए कन्नौज के वरिष्ठ भाजपा नेता आर0एस0 कठेरिया ने बताया कि आप सभी जानते हैं और देख भी रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी मतलब आखिरी पायदान पर गरीब से गरीब, महिला, बंचित, सूचित, दलित, एससी एसटी, मजदूर, किसान सभी के लिए नीचे बिलकुल धरातल में जाकर काम कर रही है।

आम जनता है उसका रुझान भारतीय जनता पार्टी की ओर है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम 80 में 80 सीटें जीतेंगे। जब हमारी नीतियां ऐसी, हमारी योजनाएं ऐसी और हम लोग जनता के बीच जाकर उन योजनाओं को समझा रहे है और लागू कर रहे है, तो उसका लाभ निश्चित हमारी भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा और हमें पूरी उम्मीद नहीं पूरा विश्वास है कि हम 80 में 80 सीटें यूपी में जीतेंगे।*भाजपा कर रही है प्रदेश का विकास*मीडिया से बात करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता आर0एस0 कठेरिया ने बताया कि हम सभी देख रहे है कि उत्तर प्रदेश 10-20 साल अगर पहले जाकर देखें तो उत्तर प्रदेश की गिनती गुण्डा, माफिया, हर तरह से खबरें हम लोगों से छिपी नहीं है। लेकिन योगी आदित्यनाथ के आने के बाद और भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से हमारे उत्तर प्रदेश में काम किया। हमारी मां-बहने सुरक्षित है, आजकल कोई गुंडा वसूली नहीं कर सकता, अगर कोई गलत हरकत करता है तो उसको बकायदा तुरंत सजा दी जाती है, जिससे अपराधों पर नियंत्रण है और जब हमारे अपराधों पर नियंत्रण है तो निश्चित रूप से व्यापारी, किसान, मजदूर हमारे सभी दिल खोलकर काम कर रहे हैं और हमारे प्रदेश का विकास हो रहा है।*जनता की पसंद है प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी*जहां तक सवाल प्रधानमंत्री का है तो देखिए भारतीय जनता पार्टी किसी एक आदमी की पार्टी नही है। सभी के विचार-विमर्श और सभी के निर्णय के बाद प्रधानमंत्री पद का चुनाव होता है, लेकिन आम पब्लिक की जो पसंद है वह देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के लिए ही है।*विपक्षी पार्टियों को है नरेंद्र मोदी से खतरा*जिस तरह से आज विपक्षी पार्टियां जोर लगा रही है। तो कहने को तो कुछ भी कह दीजिए लेकिन वह जो आम पब्लिक के बीच में संदेश जाना चाहिए वह विपक्षी पार्टियां नही ला पा रही है अपने-अपने को बचाने में लगी हुई है, क्यों कि अगर हम भ्रष्टाचार से लिपटे हुए अगर हमको आंच आने वाली है तो हम सहारा ढूंढ़ेंगे इसलिए यह जितनी विपक्षी पार्टियां है उनमें ज्यादा से ज्यादा भ्रष्टाचार में लिपटे हुए है और उन्हें खतरा है कि यदि इसी तरह से भारतीय जनता पार्टी आगे बढ़ती रही और देश और राष्ट्र के विकास के लिए सोंचती है तो निश्चित रूप से हम लोग किसी दिन चोट में आ जायेंगे और हम लोगों को सजा भुगतनी पड़ेगी। इसलिए विपक्षी पार्टियों एक दूसरे का साथ मिलने का भरसक प्रयास कर रही है और यह नही कई विदेशी शक्तियां भी लगी है कि भारतीय जनता पार्टी न आये, क्यों कि उनको भी खतरा है कि अगर नरेंन्द्र मोदी भारतीय जनता पार्टी दोबारा आती है तो हमारे मुल्क को भी खतरा हो क्यों कि पूरी दुनियां का अगर नेतृत्व कोई करने वाला है तो वह माननीय नरेंन्द्र मोदी जी यश्स्वी प्रधानमंत्री नरेनद्र मोदी जी ही है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *