Report By-Ankit Srivastav Moradabad(UP)
यूपी के मुरादाबाद में चार दिवसीय 40वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुरादाबाद के रामगंगा विहार स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम में चार दिवसीय 40वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक पी टी एस सतीश गणेश ने किया 40 उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक बैडमिंटन राजपत्रित /अराजपत्रित (महिला/ पुरुष) प्रतियोगिता वर्ष 2023 का 12 दिसंबर यानी आज समापन हो गया प्रदेश के सभी 8 ज़ोन व 18 परिक्षेत्र से पुलिस खिलाड़ी शामिल हुए जिनमे 181 पुरुष और 61 महिला समेत कुल 242 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया
40वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक बैडमिन्टन राजपत्रित / अराजपत्रित ( 40वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक बैडमिन्टन राजपत्रित / अराजपत्रित (पुरूष/महिला) प्रतियोगिता का उद्धघाटन दिनांक 09.12.2023 को श्री ए० सतीश गणेश, अपर पुलिस महानिदेशक पी०टी०एस० मुरादाबाद द्वारा श्री मुनिराज जी, पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र मुरादाबाद एवं श्री हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा जनपद के अन्य राजपत्रित की गरिमामयी उपस्थिति में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्पोर्टस स्टेडियम सोनकपुर, मुरादाबाद में किया गया ।
उक्त प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस एवं पी0ए0सी0 के 13 जोन (1. बरेली जोन, 2. आगरा जोन, 3. मेरठ जोन, 4. कानपुर जोन, 5. प्रयागराज जोन, 6. वाराणसी जोन, 7, गोरखपुर जोन, 8. लखनऊ जोन,१. पीएसी पूर्वी जोन, 10. पीएसी मध्य जोन, 11. पीएसी पश्चिमी जोन 12. जीआरपी जोन, 13. रोडियो जोन) में नियुक्त भारतीय पुलिस सेवा एवं प्रान्तीय पुलिस सेवा के अधिकारीगण एवं अराजपत्रित पुलिस / पी0ए0सी0 के कुल 181 पुरूष एवं 61 महिला (कुल 242) खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
आज दिनांक -11.12.2023 को होने वाली प्रतियोगिता का विवरणः-
- राजपत्रित अधिकारियों की बैडमिंटन प्रतियोगिता में 55+ सिंगल्स प्रतियोगिता में श्री राधेश्याम शर्मा प्रथम एंव श्री सुभाष चन्द्र गंगवार द्वितीय स्थान पर रहे।
- 55+ डबल्स प्रतियोगिता में श्री सुभाष चन्द्र गंगवार एंव श्री देवेन्द्र भदौरिया प्रथम तथा श्री राधेश्याम शर्मा एंव अजय कुमार शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे।
- 50 + डबल्स प्रतियोगिता में श्री अरूण कामर एंव तेजवीर सिंह प्रथम तथा श्री सुभाष चन्द्र गंगवार एंव श्री देवेन्द्र भदौरिया द्वितीय स्थान पर रहे।
- 50 + सिंगल्स प्रतियोगिता में श्री तेजवीर सिंह प्रथम तथा श्री सुभाष चन्द्र गंगवार द्वितीय स्थान पर रहे।
- 40वीं बैडमिंटन वैटरन 45+ प्रतियोगिता में कदीम अली कानपुर जोन प्रथम तथा चन्द्र भूषण पीएसी मध्य जोन द्वितीय स्थान पर रहे।
- महिला वर्ग ओपन डबल्स में आरती एंव नन्दनी प्रथम तथा सीमा एंव भावना द्वितीय स्थान पर रही।
- मिक्सड डबल्स फाइनल में नन्दनी एंव नीपेन्द्र प्रथम तथा भावना एंव विनय द्वितीय स्थान पर रहे।
निर्णायक मण्डल में श्री अजय पाठक, सचिव क्षेत्रीय ओलम्पिक मुरादाबाद मण्डल के नेतृत्व में निर्णायक मण्डल NIAS श्री आसिफ सिद्दकी, श्री फिरोज खान, श्री मनोज कुमार, सुश्री वर्षा चाहर द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाई गयी। खेल प्रतियोगिता का संचालन श्री करतार सिंह महासचिव उ0प्र0 कल्याण संस्थान मुरादाबाद एवं श्री अरूण मोहन शंखधार, डिप्टी पोस्ट मास्टर, प्रधान डाकघर मुरादाबाद द्वारा किया गया।