Report By-Sayed Tariq Ahmad Bahraich(UP)
यूपी के बहराइच से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है जहां सगी मां ने अपनी 14 साल की नाबालिग बेटी का सीतापुर में एक व्यक्ति से एक लाख रुपए में सौदा कर दिया,जिसके बाद खरीददार नाबालिग लड़की के साथ हफ्ते भर तक दुष्कर्म करता रहा और विरोध करने पर मारता पीटता रहा,किसी तरह नाबालिग भाग कर बहराइच थाना रामगाँव क्षेत्र में अपने घर पहुंची।जहां उसकी मां उसे खरी खोटी सुनाते हुए फिर से उसे सीतापुर भेजने की तैयारी कर रही थी।
नाबालिग लड़की ने किसी तरह सामाजिक संस्था देहात इंडिया की कार्यकर्ता अर्चना मिश्रा को फोन कर अपनी आप बीती बताई जिसपर अर्चना मिश्रा नाबालिग लड़की के गांव पहुंची और पुलिस की मदद से नाबालिग को मां के चंगुल से निकाल कर बाल कल्याण सीमित (CWC) के सामने पेश किया जहां लड़की ने सारी कहानी CWC के अध्यक्ष सतीश कुमार सदस्य दीप माला प्रधान और श्रवण कुमार के सामने रखी जिस पर सुनवाई करते हुए न्यायपीठ ने नाबालिग के बयान पर लड़की की मां के साथ घटना में शामिल सीतापुर के खरीददार व्यक्ति के खिलाफ पाक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए है।सामाजिक संस्था देहात इंडिया की कार्यकर्ता ने बताया की सुबह मेरे मोबाइल पर एक लड़की का फोन आया और उसने बताया की मेरी मां ने मुझे एक लाख रुपए नगद लेकर सीतापुर में एक आदमी के हाथ बेच दी थी जहां वो मेरे साथ कई दिन तक दुष्कर्म करता रहा और मारता पीटता रहा और जब मौका मिलने पर भाग कर अपने घर आ गई हू तो मेरी मां फिर मुझे सीतापुर उसी आदमी के पास भेज रही है।लड़की की बात सुनकर हम लोग उसके घर पहुंचे और पुलिस की मदद से उसे छुड़वा कर CWC के समक्ष पेश किया,जिस पर लड़की की मां और लड़की को खरीदने वाले और उसके साथ जबरदस्ती करने वालो के खिलाफ पाक्सो एक्ट और विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए है,लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा हा।