कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 8% तक फिसल गया। जबकि इससे पहले पिछले दो दिनों में इसमें जोरदार तेजी देखने को मिली थी। बुधवार 20 अगस्त को शेयर करीब 20% की उछाल के साथ बंद हुआ था। वहीं मंगलवार को इसमें करीब 9 फीसदी तक की तेजी आई थी। इन दो दिनों में स्टॉक कुल 29% तक ऊपर गया था और इसका भाव पिछले तीन महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।
ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में गिरावट ‘वाहन (VAHAN)’ पोर्टल के आंकड़े सामने आने के बाद आई है। वाहन पोर्टल के मुताबिक, 20 अगस्त तक ओला इलेक्ट्रिक की 9,522 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ। वहीं इसकी राइवल कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) के 10,248 रजिस्ट्रेशन दर्ज किए गए। यानी इसकी राइवल कंपनी एथर की गाड़ियों की अधिक बिक्री हुई।
इससे पहले 20 अगस्त को ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में रिकॉर्ड ट्रेडिंग देखने को मिली। इस दिन कुल 111 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। इनमें से सिर्फ 19 करोड़ शेयर डिलीवरी वॉल्यूम रहे, जो कुल ट्रेडिंग का केवल 17% है। यह पिछले चार महीनों में सबसे कम डिलीवरी रेशियो रहा
दोपहर 12.40 बजे के करीब, ओला इलेक्ट्रिक के शेयर एनएसई पर 5.46 फीसदी की गिरावट के साथ 50.09 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। साल 2025 में अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 42 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयरों में आज 21 अगस्त को तेज गिरावट देखी गई