“यूपी के जिला मेरठ में अभी हाल ही में भाजपा मंत्री व विधायक द्वारा सत्ता के अहंकार में अपनी दबंगई दिखाते हुए नगर निगम के दलित पार्षदों के साथ सरेआम मारपीट करना अति-दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय. भाजपा एवं सरकार तुरंत इसका संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.” यूपी की राजनीतिक में हुआ विवाद
आपको बता दें इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था। जिसके बाद यूपी में राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया। समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया था कि दलित पार्षदों को बीजेपी सदस्यों ने निशाना बनाया। हालांकि बीजेपी की ओर से इस आरोप को खारिज कर दिया गया। वहीं दूसरी तरफ आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने मेरठ जाकर पीड़ित विपक्षी पार्षदों से मुलाकात की थी। साथ ही इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि ”उत्तर प्रदेश में भाजपा के नेता सत्ता के नशे में घूंसों का इस्तेमाल करते हैं।”