• Tue. Jul 1st, 2025

मेरठ में पार्षदों के साथ मारपीट, अखिलेश और जयंत के बाद मायावती का योगी सरकार पर फूटा गुस्सा

ByIcndesk

Jan 3, 2024
Report By : ICN Network (UP)

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में नगर निगम बोर्ड की बैठक के दौरान विपक्षी पार्षदों के साथ मारपीट की घटना ने अब सियासी रूप ले लिया है। बीते दिन सपा मुखिया अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए ‘सत्ता के नशे में चूर’ होने का आरोप लगाया था। जिसके बाद अब इस मामले में बीएसपी सुप्रीमो मायावती का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने पार्षदों की कथित पिटाई पर कड़ी आपत्ति जताते हुए सरकार से दोषियों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

बीएसपी सुप्रीमो ने X पर लिखा…
“यूपी के जिला मेरठ में अभी हाल ही में भाजपा मंत्री व विधायक द्वारा सत्ता के अहंकार में अपनी दबंगई दिखाते हुए नगर निगम के दलित पार्षदों के साथ सरेआम मारपीट करना अति-दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय. भाजपा एवं सरकार तुरंत इसका संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.”

यूपी की राजनीतिक में हुआ विवाद
आपको बता दें इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था। जिसके बाद यूपी में राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया। समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया था कि दलित पार्षदों को बीजेपी सदस्यों ने निशाना बनाया। हालांकि बीजेपी की ओर से इस आरोप को खारिज कर दिया गया।

वहीं दूसरी तरफ आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने मेरठ जाकर पीड़ित विपक्षी पार्षदों से मुलाकात की थी। साथ ही इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि ”उत्तर प्रदेश में भाजपा के नेता सत्ता के नशे में घूंसों का इस्तेमाल करते हैं।”

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *