कमिश्नरेट पुलिस की क्राइम मीटिंग के बाद तीन थानों में नए प्रभारी तैनात किए गए हैं। सेक्टर-113 थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा को बिसरख थाना प्रभारी बनाया गया है। डाॅ. विपिन कुमार को सेक्टर-113 थाने की जिम्मेदारी मिली है। वहीं निरीक्षक अमित खारी को एक्सप्रेसवे थाने का प्रभारी बनाया गया है।
अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि मीटिंग में सभी थाना प्रभारियों को सभी किरायेदारों का सत्यापन करने, संवेदनशील स्थानों पर नियमित चेकिंग करने और स्ट्रीट क्राइम पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए निर्देश दिया गया है कि बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहे।