• Tue. Mar 11th, 2025

बलिया में फर्जी तरीके से सहायक अध्यापक की नौकरी करने वाले के खिलाफ डीएम से की गई शिकायत

Report By : Rishabh Singh,ICN Network
सहायक अध्यापक द्वारा फर्जी तरीके से नौकरी किए जाने का मामला सामने आया है। हाई स्कूल के अंक पत्र में जन्मतिथि फ्रॉड करके दो बार जन्म लेने वाले सहायक अध्यापक की नौकरी करने का एक बड़ा मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत छेदी राम यादव ने जिला अधिकारी को पत्र सौंप कर जांच की मांग की है। शिकायतकर्ता छेदीराम यादव का आरोप है कि गणेश यादव पुत्र कपिल देव यादव द्वारा कूट रचित निर्मित हाई स्कूल के अंक पत्र में जन्मतिथि फ्रॉड करके सहायक अध्यापक की नौकरी हासिल कर लिया है बताया गणेश यादव प्राथमिक विद्यालय चांडी शिक्षा क्षेत्र नगरा में कार्यरत है। आरोप है कि गणेश यादव ने हाई स्कूल की परीक्षा वर्ष 1994 में गांधी महाविद्यालय मलय नगर मलप से अनुत्तीर्ण है जिसमे उसकी जन्म तिथि 4 जुलाई 1978 अंकित है।

गणेश यादव ने पुनः हाई स्कूल की परीक्षा वर्ष 2005 में शहबान मेमोरियल एम आई सी नगरा से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया है। जिसमे जन्म तिथि 2 जुलाई 1988 अंकित है। बताया गणेश यादव ने हाई स्कूल वर्ष 1994 में अनुत्तीर्ण होने के बाद पुनः कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर पुनः हाई स्कूल वर्ष 2005 में जन्म तिथि फर्जी दर्शाकर सहायक ऊ अध्यापक की नौकरी हासिल किया। शिकायतकर्ता ने मांग किया कि सहायक अध्यापक गणेश यादव के हाई स्कूल अनुत्तीर्ण वर्ष 1994 की क्रासलिस्ट में अंकित जन्म तिथि 4 जुलाई 1978 तथा पुनः हाई स्कूल उत्तीर्ण वर्ष 2005 में अंकित जन्म तिथि 2 जुलाई 1988 व वर्ष 2005 में प्रधान पद हेतु प्रत्याशी के आधार पर निरस्त कर उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए और लिए गए वेतन की रिकवरी भी कराई जाए।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *