बता दें टेलर स्विफ्ट की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया साइट X पर शेयर किए गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 4.5 करोड़ लोगों ने इन तस्वीरों को देखा 24,000 से ज्यादा रीपोस्ट हुए और कई हजार लाइक्स और बुकमार्क मिले है। एलन मस्क ने की ये कार्रवाई
टेलर स्विफ्ट की फोटो वायरल होने के बाद X पर ‘Taylor Swift AI’ ट्रेंड करना शुरु हो गया। जिसके बाद एलन मस्क ने अपने प्लेटफॉर्म से इन फोटो को हटा दिया। साथ ही एक और कदम मस्क ने उठाया, जो काफी अलग माना जा रहा है। मतलब ये कि X पर ‘Taylor Swift’ सर्च करने पर कुछ नहीं दिखेगा। बता दें कि अब X पर ‘Taylor Swift AI’ लिखकर सर्च करने पर कुछ नजर नहीं आएगा। X ने इस तरह के शब्दों को बैन कर दिया है, ताकि टेलर स्विफ्ट की आपत्तिजनक फोटो ना दिखें। बताते चले कि अमेरिकी सिंगर और म्यूजिशियन के फैंस पूरी दुनिया में फैले हैं। उनके जबरदस्त कैंपेन का असर देखना को मिला और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने AI से बने फोटो हटा दिया।