लखनऊ के राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर 24 से 26 जनवरी तक यूपी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यूपी दिवस समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजधानी पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने उनका स्वागत किया। इसके बाद शाह कार्यक्रम स्थल पहुंचे और ‘जय श्री राम’ व ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की।
अमित शाह ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश की जो छवि थी, आज वह पूरी तरह बदल चुकी है। प्रदेश तेजी से विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने दावा किया कि 15 लाख करोड़ रुपये की योजनाएं जमीन पर उतारी गई हैं, कानून-व्यवस्था में सुधार हुआ है और डकैती-लूट की घटनाओं में कमी आई है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब देश के विकास का प्रमुख इंजन बन रहा है। मोदी सरकार के विकसित भारत के संकल्प के साथ योगी सरकार भी विकसित यूपी की दिशा में काम कर रही है। शाह ने 2047 तक प्रदेश को विकसित राज्य बनाने का लक्ष्य दोहराया।
गृह मंत्री ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसी पार्टियां प्रदेश का भला नहीं कर सकतीं। उन्होंने आगामी चुनावों में मतदाताओं से जाति-पाति से ऊपर उठकर मतदान करने की अपील की।
कार्यक्रम में युवाओं को प्रोत्साहित करने वाली योजनाओं का जिक्र करते हुए शाह ने बताया कि हर साल एक लाख युवाओं को पांच लाख रुपये तक का ब्याज और गारंटी मुक्त ऋण देने की व्यवस्था की गई है, जिसका लाभ अब तक बड़ी संख्या में युवा उठा चुके हैं।
उन्होंने ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना को उत्तर प्रदेश की बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि अब ‘एक जिला एक मिष्ठान’ की पहल से स्थानीय उत्पादों को नई पहचान मिलेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश पढ़ते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि 2018 में शुरू हुई ओडीओपी योजना आज प्रदेश की नई ताकत बन चुकी है और अब ‘ओडीओसी’ (एक जिला एक व्यंजन) की शुरुआत की जा रही है, जिससे 75 जिलों के 75 व्यंजन वैश्विक पहचान हासिल करेंगे।
सीएम योगी ने कहा कि स्थानीय उत्पादों की जियो-टैगिंग, बेहतर पैकेजिंग और ब्रांडिंग के जरिए उन्हें अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित भी किया गया।