Report By: Amit Rana
शाहजहांपुर जिले में पुलिस थानों में वर्षों से खड़ी लावारिस और जब्त गाड़ियों को लेकर अब प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीणा ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि थाने में जो वाहन लंबे समय से बिना दावे के खड़े हैं, उनकी सूची तैयार कर जल्द से जल्द नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाए।
बैठक के दौरान एसपी ने कहा कि थानों में जगह की कमी होती जा रही है और गाड़ियों के ढेर लगने से न केवल कामकाज प्रभावित होता है बल्कि परिसर की साफ-सफाई और सुरक्षा भी प्रभावित होती है। इस समस्या को देखते हुए जल्द ही कानूनी प्रक्रिया पूरी करके नीलामी कराई जाएगी।
पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे संबंधित वाहनों की जानकारी जुटाकर उन पर धारा 102 के तहत कार्रवाई करें और नियमानुसार नोटिस जारी करें। यदि तय समय पर कोई दावा नहीं करता, तो उन वाहनों को लावारिस घोषित कर दिया जाएगा और उन्हें नीलामी के लिए भेजा जाएगा।
एसपी ने यह भी कहा कि इस प्रक्रिया को तेज और पारदर्शी बनाने के लिए रिकॉर्ड पूरी तरह डिजिटल किया जाए। उन्होंने थानों में साफ-सफाई और बेहतर व्यवस्था बनाए रखने पर भी जोर दिया।
इस निर्णय से न सिर्फ पुलिस थानों में जगह खाली होगी, बल्कि प्रशासन को अतिरिक्त राजस्व भी मिलेगा। साथ ही पुराने मामलों का निपटारा भी समय पर किया जा सकेगा।