ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली और बेथ मूनी पहले बल्लेबाजी करने ग्राउंड में पहुंची थी। एलिस ने 20 गेंदों में तीन चौके की मदद से कुल 18 रन बनाई और मारिजैन कैप की गेंद पर नादिन डी को कैच थमा बैठी थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक रन बेथ मूनी ने बनाई। उन्होंने 53 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से कुल 74 रन बनाकर नाबाद रहीं।
इसके अलावा एशले गार्डनर ने 29 रन, कप्तान मेग लैनिंग ने 10 रन, ग्रेस हैरिस ने 10 रन, एलिस पेरी ने 7 और ताहलिया मैकग्राथ ने 1 रन बनाए। आईसीसी टी20 महिला विश्व कप के फाइनल में पहली बार साउथ अफ्रीका की टीम इस बार पहुंची थी। इस टीम के गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया टीम को कुल 20 ओवर में 6 विकेट लेकर 156 रन पर रोक दिया था। उसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी करने उतरी। साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट ने 48 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से सर्वाधिक 61 रन बनाए। लौरा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मेगन शुट्ट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गईं। कप्तान सुने लुस मात्र 2 रन बनाकर रन आउट हो गईं। वहीं, तजमिन ब्रिट्स ने कुल 17 गेंदों में 10 रन बनाए। मारिजैन कैप ने 11 गेंदों में 11 रन बनाईं। क्लो ट्रायोन ने 23 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से कुल 25 रन अपनी टीम के लिए बनाईं। नादिन डी ने 10 गेंदों में 8 रनों की पारी खेलीं। सिनालो जाफ्ता ने नाबाद कुल 9 रन बनाईं। वहीं, एनेके बॉश 1 रन बनाकर रन आउट हो गईं। आपको बता दें कि आईसीसी टी20 महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में कुल चार टीमें क्वालीफाई की थीं, जिनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम थीं। भारत और इंग्लैंड की टीम ग्रुप 2 तो ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम ग्रुप 1 से थीं। इस विश्व कप का पहला सेमीफाइनल का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 23 फरवरी को खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रनों से हराकर फाइनल में स्थान प्राप्त की थी। इस बार आईसीसी टी20 महिला विश्व कप की मेजबानी साउथ अफ्रीका ने किया था। यह विश्व कप का आठवां संस्करण था। अभी तक इसके कुल सात संस्करण हो चुके हैं, जो साल 2009,2010,2012,2014,2016,2018 और 2020 में आयोजित हुए थे। इसका पहला आयोजन साल 2009 में इंग्लैंड में किया गया था। साल 2022 में कोरोना के कारण इस विश्व कप का आयोजन नहीं हो पाया था। वहीं, टीमों की बात करें तो इसमें कुल 10 टीमें हिस्सा लेती हैं। साल 2012 तक इसमें आठ टीमें खेलती थी लेकिन साल 2014 में इन्हें बढ़ाकर इनकी संख्या 10 कर दी गई थी।
अब इसके फॉर्मेट की बात करते हैं। आईसीसी टी20 विश्व कप 2023 की कुल 10 टीमों को दो ग्रुप(ग्रुप-1 और ग्रुप-2)में बांटा गया था।
ग्रुप- 1: दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश
ग्रुप- 2: भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज और आयरलैंड