• Sun. Dec 22nd, 2024

Ayodhya : प्राण प्रतिष्ठा से पहले सपा मुखिया की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, शेयर किया ये वीडियो…

ByICN Desk

Jan 22, 2024

Report By : Himanshu Garg (ICN Network)

अयोध्या में आज 22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होना है। इस भव्य समारोह के मद्देनजर प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या को दुल्‍हन की तरह सजाया गया है। इस बीच प्राण प्रतिष्ठा से पहले समाजवादी पार्टी चीफ और INDIA गठबंधन के सहयोगी अखिलेश यादव का रिएक्शन सामने आया है। बता दें सपा प्रमुख ने अपना रिएक्शन सोशल मीडिया के X यानी ट्वीटर प्लेटफॉर्म पर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है।

सपा प्रमुख ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा…
‘उस पावन हृदय में बसते हैं ‘सियाराम’, जो करता रीति-नीति-मर्यादा का मान।’

बता दें कि अखिलेश यादव को भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला है। हालांकि सपा प्रमुख इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए नहीं जा रहे हैं। उनका कहना है कि वो प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे परिवार के साथ राम मंदिर के दर्शन करने जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *