Report By : Ranu Anwar Raza Banda (UP)
बांदा में लोकसभा 2024 में बांदा चित्रकूट मतदान को लेकर जिला अधिकारी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल एवं एसपी अंकुर अग्रवाल तथा एडीएम रहे मौजूद। निर्वाचन आयोग के रूल्स के मुताबिक की गई व्यवस्थाएं। पोलिंग बूथ के बाहर बनाया जाएगा सहायता केंद्र – डीएम। मतदान केंद्रो पर बनाया जाएगा सेल्फी प्वाइंट। लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर सेल्फी का लोग करेंगे प्रचार प्रसार। नामांकन को लेकर एडीएम ने जारी किया गाइडलाइन। सुविधा पोर्टल के आधार पर वाहनों का किया जाएगा रजिस्ट्रेशन। परमिशन वाले वाहनों को किया जाएगा एलाऊ। नामांकन केंद्र से 100 मी की दूरी पर बाहर रहेंगे समर्थक। लाउडस्पीकर एवं स्टीकर – बैनर भी रहेंगे बैन। सुविधा पोर्टल पर परमिशन की प्रक्रिया व चुनाव संबंधी मिल पाएगी सहायता।