जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सपना आज सच हो गया। कई लोगों की किस्मत खुली है जिनके यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की स्कीम में प्लॉट मिले हैं। यीडा द्वारा निकाली गई प्लॉटों की स्कीम का आज ड्रॉ हुआ जिस पर लाखों लोगों की नजर थी।जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास अपनी ज़मीन पर घर बनाने की उम्मीद को आज कई लोगों ने साकार होते हुए देखा। यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) की लक्षित योजना क्र.सं. AROPOOS -09/2025 का ड्रा आज सुबह इंडिया एक्सपोज सेंटर एंड मार्ट, हॉल नंबर 07 में शुरू हुआ।ड्रा की प्रक्रिया मैनुअल प्रणाली (पर्ची के माध्यम से) से की गई ताकि पूरी तरह से पुष्टि हो सके। पूरी तरह से प्रक्रियात्मक समिति और पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में प्रक्रिया हुई। यीडा के सेक्टर-18 में 200 मीटर के प्लॉटों के स्कीम को लेकर लोगों में भारी उत्साह था। इस दौरान निकाली गई पर्चियों में प्रदीप शर्मा को प्लॉट 249, देवी प्रसाद को प्लॉट 2, मनीष कुमार वर्मा को प्लॉट 67, कपिल वशिष्ट को प्लॉट-52 मिला।वहीं ड्रॉ में जो शुरूआती नाम आए उनमें संदीप सिंह, राजकुमार शर्मा, विनीत कुमार, तन्नू, माधवी गुप्ता, सौरभ कुमार तिवारी, सुनील कुमार, सुदर्शन कुमार, अनुपम ओझा, शशि बंसल, विनय नरूला, दिव्य गुप्ता, मोनिका अरोड़ा, गौरव गुप्ता, पूजा रानी, सक्षम गुप्ता, गौरव सैनी, श्याम सुंदर शर्मा, नवीन कपूर, पुनीत वर्मा व विवेक बंसल आदि के नाम शामिल थे। खबर लिखे जाने तक ड्रॉ निकाला जा रहा था। ड्रॉ में निकल रहे नामों की घोषणा शहर की आवाज करूणेश शर्मा द्वारा की जा रही थी। इस दौरान हॉल में यीडा के कई अधिकारी मौजूद रहे।