• Fri. Mar 28th, 2025

राम मंदिर के उद्घाटन से पहले ओवैसी का जहरीली बयान कहा- ‘नौजवानों, हमारी मस्जिद हमने खो दी…

ByIcndesk

Jan 2, 2024
Report By : ICN Network (Ayodhya UP)

अयोध्या में बन रहा राम मंदिर लगभग पूरा बन कर तैयार हो चुका है। 22 जनवरी को मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस अनुष्ठान में मुख्य यजमान के रूप में आमंत्रित किया गया है। लेकिन जैसे-जैसे प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे मंदिर को लेकर राजनीति के चर्चा का बाजार गर्म है। इसी क्रम में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। वीडियो में ओवैसी अपने कौम के नौजवानो को अपनी मिल्ली हमीयत और ताकत को बरकरार रखने और अपनी मस्जिदों को आबाद रखने की अपील कर रहे हैं। वह नौजवानो से कहते है मैं तुमसे कह रहा हूं हमारी मस्जिद हमने गंवा दी और वहां क्या किया जा रहा है। आप देख रहे हैं नौजवानों, क्या तुम्हारे दिलों में तकलीफ नहीं होती।

तुम्हारे दिलों से इत्तेहाद को निकालना चाहते है ये लोग
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि ‘जहां 500 साल हमने बैठकर कुरान-ए-करीम का जिक्र किया हो, आज वो जगह हमारे हाथ में नहीं है। नौजवानो, क्या तुमको नहीं दिख रहा कि तीन-चार और मस्जिदों को लेकर साजिश हो रही है, जिसमें दिल्ली की सुनहरी मस्जिद भी शामिल है। ये जो ताकतें हैं, तुम्हारे दिलों से इत्तेहाद को निकालना चाहते हैं। ये ऐसा क्यों चाहते हैं? क्योंकि मिल्ली गीरत को खत्म कर दिया जाए, मिल्ली हमीयत को खत्म कर दिया जाए। वर्षों की मेहनत के बाद आज हमारा एक मुकाम हमने पैदा किया है। आपको इन चीजों पर गौर करना है’।

असदुद्दीन ओवैसी ने नौजवानो से की ये अपील
यहीं नहीं वीडियो में असदुद्दीन ओवैसी मुस्लिम कौम के नौजवानो से अपील करते भी नजर आ रहे है कि, ‘आप अपनी मिल्ली हमीयत को, अपनी ताकत को बरकरार रखिए। अपनी मस्जिदों को आबाद रखिए। कहीं ऐसा ना हो कि ये मस्जिदें हमसे छीन ली जाएं। मुझे उम्मीद है, इंशाअल्लाह… आज का ये नौजवान जो कल का बूढा होगा… वो अपनी नजरों को आगे रखकर, अपने दिमाग पर जोर डालकर सोचेगा की किस तरीके से मुझे अपने आपको, अपने खानदान को, अपने शहर को, अपने मुहल्ले को बचाना है। इत्तेहाद एक ताकत है, इत्तेहाद एक नेमत है।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *