• Sun. Jul 20th, 2025

बेंगलुरु : स्कूटी सवार युवक को रोकना पड़ा भारी, पुलिसवाले की उंगली काटकर भागने लगा युवक, वीडियो वायरल

ByIcndesk

Feb 14, 2024
Report By : ICN Network

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से स्कूटर सवार युवक पुलिसकर्मी की उंगली पर काट रहा है। ये वीडियो बेंगलुरु का बताया जा रहा है। तो चलिए अब आपको बताते है क्या है पूरा मामला…

दरअसल, बेंगलुरु में सोमवार को एक 28 वर्षीय व्यक्ति को पुलिस के साथ बदतमीजी करने और उसे काटने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 28 वर्षीय सय्यद सफ़ी बीटीएम बेंगलुरु के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार, सुबह करीब 11.30 से 12 बजे के बीच आरोपी अपनी स्कूटर पर बिना हेलमेट के सवार था। हेड कांस्टेबल सिद्धरामेश्वर कौजलगी ने उस पर मामला दर्ज करने के लिए अपने मोबाइल फोन पर उसकी फोटो खींची तो आरोपी ने कथित तौर पर पहले तो पुलिसकर्मी का फोन छीन लिया और फिर पूछा कि उसकी तस्वीर क्यों ली ? इसके बाद आरोपी ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

मामले में ये बोली पुलिस
मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी ने विल्सन गार्डन पर अधिकारी के बाया हाथ को पकड़ा और उसकी उंगली को काट लिया। जिसकी वजह से उन्हें चोट पहुंची। इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया। और विल्सन गार्डन पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 392 (डकैती के लिए सजा), 341 (गलत तरीके से रोकने के लिए सजा), 332 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य से रोकने के लिए जानबूझकर चोट पहुंचाना), 353 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और धारा 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *