बांदा में पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम सरकार) की हनुमंत कथा के एक दिन पूर्व (15 जनवरी 2026) भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा आस्था और भक्ति का जन सैलाब बनकर उमड़ी।
जिसमें शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए लाखों श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा का प्रारंभ रामलीला मैदान, बाकरगंज से हुआ। यहाँ से निकलकर यह माहेश्वरी देवी,चौक बाजार होते हुए बाबूलाल चौराहा से गुजरी और अंत में राइफल क्लब मैदान में समापन हुआ।
इस कलश यात्रा में भक्तों ने कलश सिर पर धारण किए, भजन-कीर्तन के साथ हाथी, घोड़े, ऊंट, रथ आदि की भव्य झांकियां निकाली गईं, जिससे पूरा वातावरण भक्ति रस से ओतप्रोत हो उठा।
इस कलश यात्रा में जहां साधु संत और बग्गी पर लोगों को आशीर्वाद देते नजर आए वही संत्री और मंत्री कलश यात्रा में पैदल चलते नजर आए हैं।
राइफल क्लब मैदान में कलश यात्रा का समापन होने के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें लाखों की संख्या में आए हुए श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। .
यह आयोजन बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के तत्वावधान में हुआ, और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने इसे आस्था का महाकुंभ बना दिया।