• Sun. Aug 24th, 2025

नोएडा: आज भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की मीटिंग आयोजित

नोएडा , आज भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की मीटिंग छलेरा बारात घर में हुई जिसकी अध्यक्षता संजय यादव व संचालन ओमप्रकाश गुर्जर ने किया ।

राष्ट्रीय महासचिव चौधरी बीसी प्रधान ने बताया कि सरकार व प्राधिकरण द्वारा किसान मज़दूरों पर हो रहे शोषण को लेकर आज नोएडा के कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा हुई व सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने संगठन को मज़बूत करने का वादा किया ।

आज संगठन की एक अहम ज़िम्मेदारी मज़बूत साथी महेश तंवर को नोएडा महानगर अध्यक्ष को सौंपी गई । जिसमें उसने व पूरी ईमानदारी से भाकियू लोकशक्ति संगठन को मज़बूत करने का वादा किया.


आज की बैठक में मुख्य रूप से ओमदत्त चौहान, डाक्टर रोहतास, सतपाल यादव, जोगेंद्र चपराना, राजकुमार मोनू, आनंद भाटी, हरेन्द्र बैसोया, रहीसुद्दीन, चरण सिंह चौहान, विजयपाल भाटी, हरि अवाना, लोकेश चौहान, गोविन्द अंबावता, सतीश खारी, अरविंद भाटी, बबलू यादव शुशीला भारती, प्रवीण चौहान कालू तंवर, राजीव चौहान, जीतपाल गुर्जर, ठाकुर सुधीर, जय सिंह, धनंजय, कुलजीत पाल, गोविंद मंडल, उमेश पाल, वीपी सिंह, नरेंद्र पाल, अतुल , वीरेन पाल, उदयवीर, पप्पू फौजी, अरुण दादा , हरवीर सोलंकी, तरूण अम्बावता,डॉ पियूष,सनोज कसाना ,पवन अम्बावता,अंकित ,मनोज शर्मा,मिट्ठू दादा इत्यादि मौजूद सैकड़ों लोग रहे ।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *