• Wed. Mar 12th, 2025

BIG BREAKING : टूटा ‘INDIA’ गठबंधन? CM ममता ने बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान

ByIcndesk

Jan 24, 2024
Report By : ICN Network (Political News)

पश्चिम बंगाल से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां 2024 लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सूबे में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ ममता के इस ऐलान के साथ ही विपक्षी इंडिया गठबंधन की तस्वीर और भविष्य पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

दरअसल, ममता बनर्जी ने ऐलान करते हुए कहा है कि उपेक्षा का दर्द और तल्खी भी झलकी। उन्होंने कहा मैंने जो भी सुझाव दिए, वह सभी नकार दिए गए। इन सबके बाद हमने बंगाल में अकेले जाने का फैसला किया। उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि वह पश्चिम बंगाल में यात्रा करने जा रहे हैं, इसकी जानकारी शिष्टाचार के नाते भी उनको नहीं दी गई। इन सबको लेकर हमसे किसी भी तरह की कोई चर्चा नहीं की गई। ये पूरी तरह गलत है।

गौरतलब है कि 2024 लोकसभा चुनाव में 28 विपक्षी पार्टियों ने BJP को सत्ता से हटाने के लिए एक छत के नीचे आकर इंडिया गठबंधन बनाया था। लेकिन अब ममता ने बंगाल में विपक्षी गठबंधन को बड़ा झटका दे दिया है।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *