बता दें न्यू ईयर से एक दिन पहले बिग बॉस के घर में तब धमाल मचेगा, जब धर्मेंद्र बेटे बॉबी देओल के साथ गेस्ट बनकर पहुंचेंगे। साथ में सिंगर मीका सिंह, सोहेल खान और अरबाज खान भी होंगे। बिग बॉस के घर में आने पर 88 साल के धर्मेंद्र ने खूब मस्ती की। उन्होंने सिर पर गिलास रखकर डांस भी किया। शेयर किए गए Bigg Boss 17 के प्रोमो में Dharmendra ने बेटे बॉबी देओल की फिल्म ‘एनिमल’ के ‘जमाल कुडू’ गाने पर सिर पर गिलास रखकर उसी तरह नाच रहे हैं। गौरतलब है कि फिल्म ‘एनिमल’ एक दिसंबर को रिलीज हुई थी और फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में थे। बॉबी देओल का 10-15 मिनट का रोल था और मूक किरदार में भी वह पूरी महफिल लूट ले गए। संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म में बॉबी देओल सब पर भारी पड़ गए। वैसे ‘बिग बॉस 17’ की बात करें तो इस हफ्ते रिंकू और नील के अलावा अभिषेक कुमार बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड थे। इनमें से रिंकू और नील के एलिमिनेट होने की खबरें आ रही हैं। हालांकि अभी तक कुछ भी ऑफिशियली सामने नहीं आया है।
Bigg Boss 17 Promo: फिल्म ‘एनिमल’ के गाने ‘जमाल कुडू’ पर सिर पर गिलास रखकर नाचते नजर आए धर्मेंद्र और सलमान

बता दें न्यू ईयर से एक दिन पहले बिग बॉस के घर में तब धमाल मचेगा, जब धर्मेंद्र बेटे बॉबी देओल के साथ गेस्ट बनकर पहुंचेंगे। साथ में सिंगर मीका सिंह, सोहेल खान और अरबाज खान भी होंगे। बिग बॉस के घर में आने पर 88 साल के धर्मेंद्र ने खूब मस्ती की। उन्होंने सिर पर गिलास रखकर डांस भी किया। शेयर किए गए Bigg Boss 17 के प्रोमो में Dharmendra ने बेटे बॉबी देओल की फिल्म ‘एनिमल’ के ‘जमाल कुडू’ गाने पर सिर पर गिलास रखकर उसी तरह नाच रहे हैं। गौरतलब है कि फिल्म ‘एनिमल’ एक दिसंबर को रिलीज हुई थी और फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में थे। बॉबी देओल का 10-15 मिनट का रोल था और मूक किरदार में भी वह पूरी महफिल लूट ले गए। संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म में बॉबी देओल सब पर भारी पड़ गए। वैसे ‘बिग बॉस 17’ की बात करें तो इस हफ्ते रिंकू और नील के अलावा अभिषेक कुमार बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड थे। इनमें से रिंकू और नील के एलिमिनेट होने की खबरें आ रही हैं। हालांकि अभी तक कुछ भी ऑफिशियली सामने नहीं आया है।