Report By : Himanshu Garg (Bihar Politics )
बिहार में जारी सियासी घमासान के बीच चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी रविवार को NDA में शामिल हो सकते है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि नीतीश कुमार आज ही अपने पद से इस्तीफा देकर NDA वाली BJP सरकार में दोबारा सीएम पद की शपथ लेंगे। लेकिन इससे पहले लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने बड़ा दाव खेलते हुए बिहार के अखबारों में बतौर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के द्वारा किए गए कामों को गिनकर लिख वाया है कि आपने कहा, आपने किया और आप ही करेंगे। जिसे देखकर साफ पता लग रहा है कि तेजस्वी यादव को ही बिहार में हुए कामों का क्रेडिट दिया गया है।
अखबारों में छपा है ये विज्ञापन
वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक बाजार में इस बात की चर्चा है कि आरजेडी विज्ञापन के जरिए लालू की पार्टी तेजस्वी यादव की छवि एक काम करने वाले युवा नेता के तौर पर पेश करना चाहती है।