यूपी के कासगंज में गन्ना मूल्य वृद्धि को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कासगंज कलेक्ट्रेट पर किया धरना प्रदर्शन। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा। आपको बता दें भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक जिला अध्यक्ष संजय प्रजापति के नेतृत्व में दर्जनों किसान हाथों में गन्ना लेकर कासगंज कलेक्ट परिसर पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया।
किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी सुधा वर्मा को सौंपा जिसमें मांग की गई कि मुख्यमंत्री द्वारा गन्ना के मूल्य 400 प्रति कुंटल की घोषणा तो की गई है लेकिन अभी तक धरातल पर इस घोषणा को लागू नहीं किया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि उनके 15 किसान नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से लखनऊ में मुलाकात की थी उसे समय भी गन्ना मूल्य वृद्धि को लेकर अपनी बात उठाई थी। उन्होंने यूपी की योगी सरकार से ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि जल्द गन्ना मूल्य वृद्धि की गई घोषणा धरातल पर लाई जाए नहीं तो किस संगठन आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। ज्ञापन के दौरान भारतीय किसान यूनियन राजनीतिक के पदाधिकारी एवं किसान बड़ी संख्या में हाथों में गन्ना लेकर मौजूद रहे।