नोएडा। सेक्टर-12 स्थित एक घर से लाखों की चोरी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीडि़त की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर-24 में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेक्टर-12 के एक्स ब्लॉक में मोहम्मद अब्बास परिवार के साथ रहते हैं। पांच अक्टूबर को वह परिवार के साथ बाहर गए हुए थे।
तभी चोरों ने रात में घर का ताला तोड़ दिया और घर में घुस गए। चोरों ने घर से टीवी, लैपटाप, चार्जर इंडक्शन, हेडफोन एसी के तीन स्टेपलाइजर समेत अन्य सामान चुरा लिया। एसीपी स्वतंत्र सिंह का कहना है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है।