ड्यूटी के दौरान CISF जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, मौके पर मौत
ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र स्थित एनटीपीसी दादरी प्लांट में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के एक जवान ने ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली लगते ही मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना से पूरे प्लांट परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर जारचा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जवान का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके बाद यह कदम उठाने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मृतक CISF जवान एनटीपीसी दादरी प्लांट में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात था। मंगलवार को नियमित ड्यूटी के दौरान उसने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर साथी जवान और प्लांट के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक जवान की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद CISF के अफसर और पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जारचा थाना पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है। जवान के मोबाइल फोन और निजी दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी ताकि आत्महत्या की असली वजह का पता लगाया जा सके। पुलिस ने मृतक के परिजनों से भी संपर्क किया है और उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में घरेलू विवाद की बात सामने आई है, हालांकि पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं से जांच की जाएगी।