Report By : Himanshu Garg (Delhi Politics)
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को आज यानी गुरुवार को कथित शराब घोटाला मामले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होना है, लेकिन ऐसी संभावना जताई जा रही है कि वो पेश नहीं होंगे। बता दें कि ED ने केजरीवाल को पेश होने के लिए चौथा नोटिस भेजा था। जिसके चलके उन्हें आज 18 जनवरी को पेश होना था।
सीएम केजरीवाल ने ये कहा
कानून के मुताबिक जो भी करने की जरूरत होगी किया जाएगा। वहीं अगर आप पार्टी के नेताओं की मानें तो सीएम लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए गोवा जाएंगे। यह यात्रा पहले से निर्धारित है। चर्चा ये है कि सीएम केजरीवाल गुरुवार सुबह शिक्षा विभाग के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसके बाद वे गोवा के लिए रवाना हो जाएंगे।
गोवा के AAP अमित पालेकर ने ये कहा…
दिल्ली मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 18 जनवरी से गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और सांसद राघव चड्ढा व संदीप पाठक मौजूद रहेंगे। AAP के वरिष्ठ नेता गोवा में विधायकों और अन्य राज्य पदाधिकारियों से मुलाकात कर आगे की रणनीति तय करेंगे।
बताते चले कि ईडी ने 2 नवंबर, 21 दिसंबर और 3 जनवरी को समन जारी कर केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन CM पेश नहीं हुए। इसके बाद केंद्रीय एजेंसी ने चौथी बार 18 जनवरी को पेश होने लिए समन जारी किया था।