• Mon. Jan 20th, 2025

CM योगी ने वक्फ बोर्ड को भू-माफिया बताते हुए हर इंच जमीन वापस लेने की बात कही

Report By : ICN Network
उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड को लेकर राजनीतिक माहौल गरम है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ बोर्ड पर भू-माफिया जैसा काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध रूप से कब्जाई गई वक्फ की एक-एक इंच जमीन वापस ली जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अभिलेखों की जांच कराई जा रही है।

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सीएम योगी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को राम मंदिर जाने का नैतिक अधिकार नहीं है, क्योंकि उन्होंने अयोध्या और राम मंदिर से जुड़े मुद्दों पर अनैतिक व्यवहार किया। उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर भारत के इतिहास और संविधान की अवहेलना करने का आरोप लगाया।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत का इतिहास 5000 साल पुराना है, जो संभल में दसवें कल्कि अवतार से जुड़ा है। उन्होंने संभल में इस्लामीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि वहां 209 हिंदुओं की हत्याएं हुईं, लेकिन पिछली सरकारों ने कोई कार्रवाई नहीं की। योगी ने दावा किया कि ऐसे लोग आज शांति का संदेश लेकर घूम रहे हैं।

सीएम ने सनातन धर्म की महानता का उल्लेख करते हुए कहा कि यह आकाश से ऊंचा और समुद्र से गहरा है। उन्होंने इसे किसी मजहब से तुलना करने के लिए अनुपयुक्त बताया। साथ ही, उन्होंने कहा कि भारत को समझने के लिए उसकी परंपराओं और इतिहास को देखना होगा, न कि विदेशी दृष्टिकोण से।

योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर समाज और विकास का विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ऐसे मुद्दों पर समाज को एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए और सही दिशा में काम करना चाहिए

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *