Hyderabad : दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान David Warner पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में धीमी ओवर गति बरकरार रखने के लिये जुर्माना लगाया गया है। दिल्ली कैपिटल्स ने राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 144/9 का स्कोर बनाया। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 137/6 का स्कोर बना सकी। दिल्ली के गेंदबाजों ने समय पर ओवर पूरे नहीं किए।
आईपीएल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा, ‘दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है क्योंकि उनकी टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में धीमी ओवर गति बरकरार रखी। चूकि यह टीम का पहला अपराध है तो कप्तान पर जुर्माना लगाया गया है।’
दिल्ली ने सोमवार को खेले गए आईपीएल मुकाबले में सनराइजर्स पर सात रन की रोमांचक जीत दर्ज की। दिल्ली ने राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाए, जिसके जवाब में सनराइजर्स 137 रन तक ही पहुंच सकी।
India Core News