• Thu. Mar 13th, 2025

Dunki Box Office: साल 2024 के पहले दिन ही ‘डंकी’ ने कर डाली इतनी कमाई…

ByIcndesk

Jan 2, 2024
Report By : Himanshu Garg (Entertainment)

दिसंबर 2023 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ ने साल 2024 के पहले दिन ही कमाल कर दिया। दरअसल, फिल्म ‘डंकी’ ने साल 2024 में एंट्री मारते ही अच्छी खासी कमाई कर डाली। मीडिया रिपोट के अनुसार, शाहरुख की ये फिल्म देशभर में 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है। 21 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म के रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा बनकर खड़ी प्रभास की ‘सलार’ को भी इसने पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म को न्यू इयर का फायदा भी मिलता नजर आ रहा है। साथ ही इसने वीकेंड पर ठीकठाक कमाई कर ली है। तो चलिए अब आपको बताते है साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2024 को फिल्म ने कितना कलेक्शन कर लिया है।

200 करोड़ के करीब पहुंची कमाई
फिल्म के रिलीज होने से पहले ऐसा अनुमान था कि ये ‘पठान’ और ‘जवान’ की कमाई के आंकड़ों को पार कर देगी, लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आया। जहां इसकी ओपनिंग सबसे कम 29.2 करोड़ रही वहीं अब ये इंडिया में 200 करोड़ के लगभग पहुंच गई है। sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने साल 2024 के पहले दिन ही 9.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। कुल 12 दिनों में फिल्म ने 196.97 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।

वहीं दूसरी तरफ ‘डंकी’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 380 करोड़ के लगभग पहुंच चुकी है। फिल्म ने 11 दिनों में 370.25 करोड़ की कमाई कर डाली है। वहीं 11 दिनों में केवल विदेश में इसने 145.00 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस फिल्म ने इतने ही दिनों में 225.25 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *