राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में आज सुबह भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के सरकारी आवास पर आग लगने की एक घटना सामने आई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए त्वरित कार्रवाई शुरू की। दिल्ली पुलिस की फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है और आग लगने के कारणों की गहन जांच में जुटी है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद रविशंकर प्रसाद के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर आग लगने की घटना सामने आई है। अग्निशमन विभाग को सुबह करीब 8:05 बजे मदर क्रिसेंट रोड स्थित एक कोठी में आग लगने की सूचना मिली थी। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया, स्थिति नियंत्रण में है।