दिल्ली विकास प्राधिकरण ( डीडीए ) कहीं फ्लैट बेचने के लिए तरस रहा है तो कहीं उसके फ्लैट तुरंत बुक हो रहे हैं। डीडीए की एक ऐसी ही स्कीम जबरदस्त हिट हुई है। इसका नाम जन साधारण आवास योजना 2025 है।
तीसरे फेज की इस स्कीम में बुकिंग 15 जनवरी से शुरू हुई थी। पहले ही दिन स्कीम में शामिल सभी 679 फ्लैट्स बुक हो गए। इस स्कीम के तहत डीडीए ने विभिन्न जगहों पर फ्लैट्स उतारे थे। इसमें 496 फ्लैट्स नरेला के ए-1 से ए-4 ब्लॉक, 130 फ्लैट्स नरेला के जी-7/S, 50 फ्लैट्स रोहिणी और 3 फ्लैट्स नसीरपुर में शामिल थे। इन फ्लैट की शुरुआती कीमत 15 फीसदी डिस्काउंट के साथ 9.18 लाख रुपये थी।