Report By : PRIAYANK MAHESHWARI (ICN Network)
Ganesh Chaturthi 2024 : गणेश चतुर्थी का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। पंचांग अनुसार यह पर्व हर साल भाद्रपद की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तथि को मनाया जाता है. भक्त इस दिन भगवान गणेश की मूर्ति को खरीदकर लाते हैं और घर पर विराजित करते हैं. हिन्दू पंचांग के अनुसार, इस साल गणेश चतुर्थी का आरंभ 7 सितंबर, दिन शनिवार से हो रहा है. गणेश चतुर्थी के दिन लोग अपने घरों में गणपति बप्पा की स्थापना करते हैं और 10 दिनों तक उनकी भव्य सेवा-पूजा की जाती है.पंचांग के मुताबिक गणेश चतुर्थी तिथि की शुरुआत 6 सितंबर को दोपहर में 3 बजकर 1 मिनट से पर शुरू होगी। वहीं चतुर्थी तिथि का अंत 7 सितंबर को शाम में शाम 5 बजकर 37 मिनट पर होगा . वहीं उदयातिथि को आधार मानते हुए गणेश चतुर्थी का व्रत 7 सितंबर को रखा जाएगा . ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि हर एक देवी-देवता की अपनी दिशा है जहां वो विराजित होते हैं. ठीक ऐसे ही उत्तर-पूर्वी दिशा में भगवान गणेश का स्थान मौजूद है. यानी कि पूर्व और उत्तर दिशा के बीच में गणेश जी विराजमान हैं. ऐसे में इस दिशा में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करना अत्यधिक शुभ है.
गणेश चतुर्थी मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त
अभिजित मुहूर्त का समय सुबह 11 बजकर 55 मिनट से दोपहर में 12 बजकर 43 मिनट तक।
सर्वार्थ सिद्धि योग दोपहर में 12 बजकर 35 मिनट तक।
शुभ चौघड़िया का समय सुबह 8 बजे से 9 बजकर 34 मिनट तक।
चल चौघड़िया का समय दोपहर में 12 बजकर 39 मिनट से 2 बजकर 12 मिनट तक।
इन किसी भी मुहूर्त में आप बप्पा विराजित कर सकते हैं।