Report By : PRIAYANK MAHESHWARI (ICN Network)
Ayushman Bharat Health Yojana देश में रहने वाले 70 साल या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों को केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल अब वह भी आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का फ्री में इलाज करवा सकते हैं। यह उन बुजुर्गों को ज्यादा फायदा पहुंचाएगा जिसके पास कोई जमा पुंजी नहीं है। नोएडा के 85 हजार बुजुर्ग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
आयुष्मान भारत योजना में नई सुविधा
आपको बता कि केंद्र सरकार ने बुधवार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी नागरिकों को स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करने की मंजूरी दे दी है। इस महत्वपूर्ण फैसले से लगभग 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिलेगा। इस नई सुविधा के तहत, 5 लाख रुपये तक के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर से लगभग 4.5 करोड़ परिवारों के बुजुर्गों को स्वास्थ्य संबंधी बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी। यह कवर उनके इलाज के खर्चों को पूरी तरह से या आंशिक रूप से ढकने में मदद करेगा। पात्र लाभार्थियों को एक नया और अलग कार्ड जारी किया जाएगा, जिसे दिखाकर वे इस मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
85 हजार से अधिक लोगों को मिल सकता है फायदा
जिले इस योजना से करीब 85 हजार से अधिक लोगों को लाभ मिल सकता है। विभाग की ओर से इनका सभी का आयुष्मान कार्ड (Ayushman Bharat Health card) बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। ऐसे वरिष्ठ नागरिक (70 वर्ष या अधिक) जो पहले से ही केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस), पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) और आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) जैसी अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।