• Sun. Jan 25th, 2026

ग्रेटर नोएडा में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन पिस्तौल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद

ग्रेटर नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दनकौर थाना पुलिस ने एक अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया, जहां लंबे समय से गैरकानूनी रूप से हथियार तैयार किए जा रहे थे। पुलिस टीम ने मौके से पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं, जिन्हें ठिकाने लगाने की तैयारी में आरोपी जुटे थे।

इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया, जो इस अवैध फैक्ट्री को मिलकर चलाते थे और हथियारों की सप्लाई विभिन्न क्षेत्रों में की जाती थी। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि हथियार किस नेटवर्क को भेजे जा रहे थे और इनके पीछे कौन-कौन से लोग जुड़े हुए हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)