• Thu. Dec 26th, 2024

150 टी 20 मैच खेलने वाली पहली खिलाड़ी बनी हरमनप्रीत कौर, 3000 रन भी किये पूरे

हरमनप्रीत ने 2009 में डेब्यू किया था। वह भारत के लिए अब तक 150 टी20 मैचों में 3006 रन बना चुकी हैं। वहीं, 2007 में टी20 में डेब्यू करने वाली बेट्स ने अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 143 मैच खेले हैं।

भारत की हरमनप्रीत कौर ने 150 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बनने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है सिर्फ महिलाओं में भी नहीं पुरुषों को मिलाकर भी किसी ने 150 टी20 अंतरराष्ट्रीय नहीं खेले हैं। हरमनप्रीत यह मुकाम हासिल करने वाली पहली खिलाड़ी हैं। आयरलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते ही हरमनप्रीत ने यह रिकॉर्डपने नाम दर्ज कर लिया ।

महिलाओं में उनसे पीछे न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स हैं। 2007 में टी20 में डेब्यू करने वाली बेट्स ने अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 143 मैच खेले हैं। वहीं, हरमनप्रीत ने 2009 में डेब्यू किया था। वह भारत के लिए अब तक 150 टी20 मैचों में 3006 रन बना चुकी हैं। हरमनप्रीत टी20 अंतरराष्ट्रीय में तीन हजार रन पूरे करने वाली भारत की पहली और ओवरऑल चौथी महिला क्रिकेटर भी हैं। उनसे पहले सुजी बेट्स, मेग लैनिंग और स्टेफनी टेलर ऐसा कर चुकी हैं।

बेट्स के नाम 143 टी20 मैचों में 3820 रन हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की लैनिंग ने 130 मैचों में 3346 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर भी ज़्यादा पीछे नहीं हैं उन्होंने 113 टी20 मैचों में 3166 रन बनाए हैं। हरमनप्रीत ने टी20 करियर में अब तक एक शतक और नौ अर्धशतक लगाए हैं। 103 रन की पारी टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है। इसके अलावा उन्होंने 32 विकेट भी अपने नाम किये हैं।

आयरलैंड के खिलाफ मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 155 रन बनाए जिसमे स्मृति मंधाना ने 56 गेंदों में 87 रन की पारी खेली। वहीं, हरमनप्रीत ने 20 गेंदों में 13 रन बनाए। सात रन बनाते ही हरमनप्रीत कौर ने टी20 इंटरनेशनल में तीन हजार रन का आंकड़ा छू लिया था।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *