• Thu. Nov 21st, 2024

गृहमंत्री अमित शाह ने दिया कार्यकर्ताओं को जीत का गुरु मंत्र।

Report By : Shariq Khan Kanpur (UP)

कानपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी के नाम की घोषणा होने के बाद बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक प्रकाश शर्मा ने चुनावी मैदान में नया चेहरा आने पर विरोध दर्ज करते हुए पार्टी में हलचल मचा दी। वहीं अकबरपुर लोकसभा सीट में तीसरी बार देवेंद्र सिंह भोले को उतरने पर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने भी रोष व्यक्त किया था। जिसके कारण पार्टी में मतभेद की स्थिति दिखाई दे रही थी। जीत का गुरु मंत्र लेकर गृहमंत्री अमित शाह कानपुर पहुंचे और बुंदेलखंड व अवध की 13 सीटों पर बैठके कर मंथन किया। लगभग ढाई घंटे तक संगठन की बैठक हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत सभी पदाधिकारी शामिल हुए। वही बैठक में शामिल पदाधिकारी ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह ने सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने की रणनीति बताई इस दौरान सभी मे खासा उत्साह भी दिखाई दिया। सभी ने यूपी में 80 और देश में 400 पार का नारा दिया। पार्टी में चल रहे अंतर कलह को लेकर कहा कि पार्टी में कोई मतभेद नही है। वही अमित शाह ने कहा की अपने परिवारों के वोट को प्रातः 10:30 बजे तक मतदान स्थल तक ले जाकर डलवा लेना है ।

छोटी-छोटी बैठकों को जोर देते हुए कहा कि यह सिलसिला मतदान के दो दिन पूर्व तक जारी रहना चाहिए सभी जनप्रतिनिधि छोटी-छोटी बैठकों में पहुंचे ।बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह एवं संचालन प्रदेश के महामंत्री अनूप गुप्ता ने किया ।

बैठक में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल प्रदेश महामंत्री संजय राय प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह अवध क्षेत्र के अध्यक्ष कमलेश मिश्रा उत्तर प्रदेश चुनाव के सह प्रभारी संजीव चौरसिया वर्मा सुरेश राणा लोकसभा चुनाव के कलेक्टर इंचार्ज उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा जेपीएस राठौर सुरेश राणा कानपुर उत्तर के जिला अध्यक्ष दीपू पांडे दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह सहित कानपुर बुंदेलखंड अवध व ब्रज क्षेत्र की 13 लोकसभा सीटों के लोकसभा प्रभारी संयोजक जिला अध्यक्ष बूथ प्रबंधन के जिला संयोजक उपस्थित रहे ।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *