• Mon. Jun 23rd, 2025

Entertainment: Hrithik Roshan और जूनियर NTR की मोस्ट अवेटेड फिल्म “War 2″का टीजर हुआ रिलीज…

Cinema : फैंस जिस दिन का इंतजार कर रहे थे आखिरकार वो दिन आ ही गया। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की साथ में पहली फिल्म वॉर 2 का टीजर आज यानी 20 मई जूनियर एनटीआर के बर्थडे पर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन अहम रोल में नजर आएंगे तो वहीं जूनियर एनटीआर विलेन का रोल निभाते दिखाई देंगे। इस फिल्म की खास बात ये है कि इस फ़िल्म का टीजर जूनियर एनटीआर के जन्मदिन यानी की 20 मई को रिलीज हुआ है।

1 मिनट 34 सेकंड के इस टीजर की शुरूआत जूनियर एनटीआर के वॉइस ओवर के साथ होती है। जिसमें वो ऋतिक रोशन के किरदार कबीर को चैलेंज करते नज़र आ रहे हैं। टीज़र में ऋतिक रोशन को कबीर के रूप में वापस लाया गया है, इस बार ऋतिक ‘वॉर’ से भी ज्यादा हैंडसम और डाइशिंग लुक में दिखे हैं। टीजर में जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है। जो ये दिखाता है कि फिल्म में इस बार पिछली बार से ज्यादा एक्शन होगा। टीजर में इस्तांबुल के अलावा किसी बर्फीले शहर की भी झलक मिली है। एक तरफ जहां इस टीज़र में ऋतिक और जूनियर एनटीआर की ज़बरदस्त केमिस्ट्री हावी है, तो वहीं दूसरी तरफ कियारा आडवाणी एक शानदार स्विमसूट में नज़र आ रही हैं, जो ग्लैमर जोड़ रही है। बता दे कि यह फिल्म इसी साल 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। ‘वॉर 2’ साल 2019 में आई ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ का सीक्वल है। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ‘वॉर 2’ में ऋतिक रॉ एजेंट कबीर के किरदार में, जबकि जूनियर एनटीआर फिल्म में निगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म को यशराज फिल्म ने प्रोड्यूस किया है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *