UP-बहराइच में ICN की ख़बर का हुआ बड़ा असर,ख़बर चलने के बाद हरक़त में आई पुलिस लापता इकलौती बेटी लौटी वापिस घर परिजनों ने ICN का तहेदिल से किया शुक्रिया अदा
यूपी के बहराइच की अगर बात करे तो अगर नियत साफ और इरादा सही हो तो यकीन मानिये ईश्वर किसी ना किसी रूप में आपको आपकी मंजिल तक पहुंचा ही देता है,जी हां ICN की टीम ने साफ नियत और दूसरों की मदद के लिए बिछड़ों को मिलाने की जो मुहिम चलाई थी उसने एक माता पिता के दर्द को खुशियों में बदल दिया,उनकी टूटी आस को जिंदगी की डोर में बदल दिया है।
उत्तर प्रदेश के बहराइच शहर के रहने वाले पंकज श्रीवास्तव की इकलौती बेटी जो बाजार गई थी कुछ समान लेने और फिर वापस नही लौटी जिसके बाद महीने भर से परिवार परेशान दर दर भटक रहा था और अपने बेटी की तलाश में लगा था,माता पिता के दर्द को देख कर ICN की टीम ने अपनी मुहिम के जरिए गुमशुदा इकलौती बेटी की खबर प्रमुखता से चलाई और काफी प्रयास किया जिसके बाद पुलिस ने बेटी को ढूंढ लिया और आपको बता दे के खबर चलने के महज़ 6 घंटे के अंदर पुलिस ने पंकज श्रीवास्तव की बेटी को ढूंढ कर माता पिता के हवाले कर दिया।आज बेटी को अपने पास पा कर पूरा परिवार बेहद खुश है,माता पिता ICN की टीम का धन्यवाद करते नही थक रहे है।आप भी सुनिए ICN की टीम के लिए बेटी के मिलने बाद माता पिता ने क्या कहा।