ग्रेटर नोएडा के जगत फार्म में रेहड़ी और पटरी वालों ने अवैध रूप से जगह-जगह पर अतिक्रमण किया हुआ था। इसको लेकर व्यापारियों ने प्राधिकरण से शिकायत की। जिसके बाद प्राधिकरण का अतिक्रमण हटाने वाला दस्ता मौके पर पहुंचा और अवैध रूप से लगी हुई रेहड़ी और पटरी को हटा दिया गया। इस दौरान पूरे बाजार में भगदड़ मच गई। काफी लोग अपनी रेहड़ियों को लेकर भाग भी गए।
जगत फार्म मार्केट ग्रेटर नोएडा की सबसे व्यस्त और पॉश मार्केट है लेकिन अतिक्रमण होने की वजह से यहां पर रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है। इसको लेकर व्यापार संगठन पुलिस और प्राधिकरण के अधिकारियों से कई बार शिकायत कर चुका है। जिसको लेकर आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का अतिक्रमण हटाओ दस्ता जगत फार्म में पहुंच गया। उन्होंने अवैध रूप से दुकानों के बाहर अवैध रूप से लगी हुई रेहड़ियों व पटरियों-होर्डिंगों को हटाना शुरू कर दिया।
जगत फार्म में सैकड़ों से ज्यादा रेहड़ियां व पटरियां अवैध रूप से लगी हुई हैं। कुछ व्यापारी भी अपनी दुकानों के बाहर अवैध रूप से इस तरह की दुकानों को लगवा देते हैं। जिसकी वजह से रोड पर जाम लग जाता है। प्राधिकरण की टीम के द्वारा विशेष अभियान चलाकर सभी रेहड़ी व पटरियों को हटा दिया गया। जेसीबी की मदद से इन सभी को एक कैंटर में भरकर ले जाया गया।
प्राधिकरण के द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद व्यापार संगठन से जुड़े हुए लोगों ने प्राधिकरण का आभार जताया। कहा कि समय-समय पर प्राधिकरण को इस तरह का अभियान चलाना चाहिए। प्राधिकरण के अधिकारियों ने रेहड़ी लगाने वालों को साफ तौर पर कहा कि अवैध रूप से अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर अब फिर से यहां पर अतिक्रमण किया जाता है तो उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।