कानपुर में नगर निगम सदन में पार्षदों ने हंगामा कर दिया। पार्षदों की नाराजगी के चलते पहले तो शोर हुआ और फिर उसके बाद वह शोर हंगामा में तब्दील हो गया। नगर निगम कानपुर में समस्याओं को लेकर पार्षदों और संबंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया था। नगर निगम सभागार में सदन के लिए पार्षद और अधिकारी तो पहुंच गए। लेकिन जब वहां पर नगर आयुक्त शिवशरणप्पा और कानपुर नगर की बीजेपी में प्रमिला पांडे नहीं पहुंची ।
इसके बाद हंगामा बढ़ गया। खास बात यह भी रही की जूही राखी मंडी से महिला पार्षद शालू कनौजिया नगर निगम सदन में कटोरा लेकर पहुंच गई। कटोरा लेकर वह विकास की भीख मांग रही थी उनके साथ कुछ महिला पार्षद हाथों में बैनर लेकर विकास की भीख मांग रही थी। भाजपा और विपक्षी दल के पार्षद हंगामा करते रहे एक घंटे के इंतजार के बाद भी। सदन नहीं शुरू हो सका नही मेयर प्रमिला पांडे आई और ना ही शिवशरणअप्पा की सदन में पहुंचे।