Report By-Sayed Tariq Ahmad, Bahraich (UP)
यूपी के बहराइच में धनगर समाज का अनोखा प्रदर्शन उस वक़्त देखने को मिला जब डीएम कार्यालय परिसर में भर दी सैकड़ो भेड़ बकरी भरकर अपने गुस्से का इज़हार किया वो भी महज़ इसलिए क्योंकि प्रशासन के कर्मचारी धनगर समाज का अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी नही कर रहे ।
विरोध जताने के लिए लोग धरने पर बैठते है नारेबाज़ी करते है यहां तक घेराव भी करते है लेकिन उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आज धनगर समाज के लोगो ने अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र जारी ना होने से नाराज़ होकर विरोध जताने के लिए अनोखा प्रदर्शन किया है।आज सुबह सैकड़ों की संख्या में धनगर समाज के लोग डीएम कार्यालय पहुंच गए और अपने साथ हजारों की संख्या में भेड़ बकरी ले आए, जिसके बाद सारी भेड़ बकरियों को कलेक्ट्रेट परिसर में छोड़ दिया, डीएम कार्यालय जैसे भेड़ बकरियों का बाड़ा बन गया हो, भेड़ बकरियों ने कलेक्ट्रेट में लगे सारे पेड़ पौधों को खाना शुरू कर दिया,इतनी संख्या में धनगर समाज के लोगो के साथ भेड़ बकरियों के कलेक्ट्रेट पहुंचे पर हंगामा मच गया,पुलिस आई और पुलिस के साथ भी धनगर समाज के लोगो की धक्का मुक्की शुरू हो गई। दरअसल धनगर समाज के लोग पिछले 44 दिनो से कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर बैठे है इनकी मांग है के सरकार द्वारा शासना आदेश है के धनगर समाज गडरिया की उपजाति है जिसका अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र बनना चाहिए,लेकिन उनका अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी नही हो रहा है बस इसी बात से नाराज़ हो कर आज कलेक्ट्रेट परिसर में सैकड़ों धनगर समाज के लोग अपने साथ सैकड़ों भेड़ बकरियां लेकर विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंच गए। जिसके बाद बहराइच प्रशासन और धनगर समाज के बीच बात चीत का दौर जारी है।