Report By-Naeem Ahmad Bijnor (UP)
बिजनौरःदिल्ली पब्लिक स्कूल में बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के लिये,खोज टैलेंट हंट का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में प्रथम और द्वितीय आने वाले बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया हैं।दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल पायल कपूर ने बताया,कि दिल्ली पब्लिक स्कूल हमेशा फेमस है,कुछ नया करने के लिये,जो नन्हे मुन्ने बच्चे है,5 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक के बच्चे है, हम उनका टैलेन्ट देखे और उनको आगे बढाये, हमारा प्रयास यही था,जो भी बच्चे हैं,वह उनके स्कूल में आये और अपना टैलेन्ट दिखाये
दिल्ली पब्लिक स्कूल में बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के लिये,खोज टैलेंट हंट का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में प्रथम और द्वितीय आने वाले बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया हैं।दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल पायल कपूर ने बताया,कि दिल्ली पब्लिक स्कूल हमेशा फेमस है,कुछ नया करने के लिये,जो नन्हे मुन्ने बच्चे है,5 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक के बच्चे है, हम उनका टैलेन्ट देखे और उनको आगे बढाये, हमारा प्रयास यही था,जो भी बच्चे हैं,वह उनके स्कूल में आये और अपना टैलेन्ट दिखाये, टैलेन्ट हंट हमने एक प्रोग्राम रखा है,इसमे चार कैटेगीरी रखी गई है,उन कैटेगीरी में बहुत सारे बच्चो ने मिलजुल कर इस प्रोग्राम में अपने टैलेन्ट दिखाये,और इस मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है।दिल्ली पब्लिक स्कूल की ओर से अधिक से अधिक गिफ्ट रखे गये है।बच्चो का मनोबल बढ़ाते हुये,उनको आगे बढ़ाने का पूरा मौका दिया जाता है।इस प्रोग्राम में फस्ट सेकेंड आने वाले बच्चों को पुरुस्कार देकर उनको सम्मानित किया गया है।इस टेलेन्ट हंट प्रोग्राम में 10 हज़ार रुपये तक के पुरुषकार रखे गए हैं।उसके अलावा हर बच्चा जो इस प्रोग्राम में भाग लेरहा है,उस बच्चे को एक ट्रॉफी दीगई है।दिल्ली पब्लिक स्कूल बिजनौर का हमेशा यही प्रयास रहता है,बच्चों के टेलेन्ट को देखे और उनको आगे बढ़ने का पूरा मौका दे।हमारे इस टेलेन्ट हंट प्रोग्राम में जहां बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया वही पर पेरेंट्स द्वारा भी बहुत स्पोर्ट किया गया है