• Mon. Dec 23rd, 2024

UP-कासगंज में स्कूली छात्रों ने 212 बाल वैज्ञानिको ने 128 मॉडल किये पेश, चंद्रयान-3 के मॉडल को मिला पहला स्थान

यूपी के कासगंज में शेमफोर्ड की कृष्णागीऔर तनिष्का के चंद्रयान – 3 को प्रथम एवं महताब राय की प्रिया के रिप्लेसमेंट आफ एसी मॉडल को मिला दितीय पुरूस्कार
तृतीय स्थान पर सेम्फोर्ड के देव वर्मा एवं आजाद गांधी के गुलेज रहे ।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशन एवं जिलाधिकारी सुधा वर्मा के मार्गदर्शन में जिला विज्ञान क्लब द्वारा जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता के समापन एवं सम्मान समारोह का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी,देवेंद्र सिंह जिला समन्वयक विज्ञान क्लब डॉ जयंत गुप्ता एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य एच पी एन दुबे द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण करके किया गया।
प्रतियोगिता मे 62 माध्यमिक विद्यालयों के 212 बाल वैज्ञानिकों ने 128 मॉडल प्रद​र्शित किए।

जिसमें शेमफोर्ड पब्लिक स्कूल की कृष्णागी और तनिका के चंद्रयान-3 के मॉडल को प्रथम स्थान मिला।
इन्हें ₹5000 की नगद पुरस्कार राशि, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। द्वितीय स्थान पर महताब राय सिकेहरा विद्यालय की प्रिया के मॉडल को मिला।
इन्हें पुरस्कार स्वरूप ₹3000 की नकद धनराशि, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तृतीय स्थान पर शेमफोर्ड के देव वर्मा एवं आजाद गांधी के मो गुल्लेज रहे। इन्हें संयुक्त रूप से ₹2000 की धनराशि,स्मृति चिन्ह एवं प्रस्तति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संतरा पुरस्कार जेपी पब्लिक एकेडमी के के प्रबल पुरस्कार के प्रफुल्ल एवं द्रोपदी देवी जाजू की निवेदिता को ₹1000 की नगद धनराशि, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इनके अतिरिक्त 10 ओर मॉडलों का चयन मंडल स्तर के लिए किया गया।
जिसमे सेठ एमआर जयपुरिया के शिवांश पांडे का टेस्ला कॉइल, श्री गणेश इंटर कॉलेज के रोहित का शटल केयरिंग, सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मंदिर के हेमंत का स्मार्ट इ ट्रॉली, शेमफोर्ड के अमन करन का टेस्टिंग आफ सिक्योरिटी आफ मिल्क, शिव चौहान का चंद्रयान 3 लॉन्चिंग, आजाद गांधी के रिहान का टेस्ला कॉइल, एसबीआर इंटर कॉलेज पटियाली के सूर्य प्रताप सिंह का हाइड्रोलिक पार्किंग,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रतिष्ठा और सलोनी का मॉडल, माया देवी पब्लिक एकेडमी के कृष्ण यादव का क्विक सेंसर अलार्म चयनित किए गए। जबकि शेमफोर्ड पब्लिक स्कूल के प्रखर अग्रवाल के रेलवे एक्सीडेंट प्रवेश टेक मॉडल को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। इन सभी प्रतिभागियों को स्मृति जैन एवं प्रशस्ति पत्र रेखा सम्मानित किया गया। निर्णायक की भूमिका में डीपीआरओ देवेंद्र सिंह, प्रोफेसर बीपी मौर्य,एसोसिएट प्रोफेसर कृष्ण गोपाल वार्ष्णेय, प्रवक्ता अनुप्रिया सक्सेना रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया। जिला समन्वयक विज्ञान क्लब डॉ जयंत गुप्ता ने बताया के सभी चयनित 15 प्रतिभागी मंडल स्तर पर आयोजित होने वाली विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन राज बहादुर एवं अभिषेक पांडे ने संयुक्त रूप से किया।
इस दौरान प्रबंधक अनूप गुप्ता,प्रधानाचार्य एच पी एन दुबे, मेजर आलोक कुमार दुबे, विमल पाल, अजय महेश्वरी,प्रवीण महेश्वरी,राजकुमार अग्रवाल, वेद प्रकाश, संदीप चौहान,तरुण पांडे, जितेंद्र सिंह बघेल, मोहित कुमार, सलीम जावेद,मदन चंद्र राजपूत, दुर्गेश कुमार जिज्ञासु सक्सेना ,गया चरण एवं जनपद के तमाम विज्ञान शिक्षक एवं शिक्षकाये उपस्थित रहे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *