• Fri. Nov 22nd, 2024

UP-लखनऊ में स्पेशल एलब्ड बच्चो को 1090 मुख्यालय का कराया भ्रमण ,बच्चो के खिले चेहरे

यूपी के लखनऊ में स्पेशल एल्बड बच्चों को 1090 मुख्यालय का कराया गया भ्रमण ।राजधानी लखनऊ परवरिश स्कूल के स्पेशल एबल्ड बच्चों को 1090 वूमेन पॉवर हेल्पलाइन (Women Power Line) मुख्यालय में ले जाकर विभिन्न माध्यमों से प्रदान की जा रही सुरक्षा के बारे में बताया व समझाया गया गुड टच और बेड टच के बारे में बच्चों को दी गई जानकारी।

स्पेशल एब्लड बच्चो के लिए यह स्पेशल कार्यक्रम रखा गया। ताकि इन बच्चों को भी स्पेशल फील कराया जा सके। और उन्हें कुछ ऐसी बातें जानने का मौका मिल सके। जो वह नहीं जानते हैं। यह कोशिश भी की जाती रही है कि, किसी तरीके से कोई भी बच्चा अपने आप को कम ना समझे बता दे की, बच्चों के मन में तमाम ऐसे सवाल होते हैं बहुत सी जिज्ञासा होती है उसको पूरा करने के लिए इन बच्चों को 1090 व 112 के ऑफिस ले जाया गया। और वहां पर इन बच्चों को पूरा भ्रमण कराया गया। लगभग 2 घंटे बच्चे इन ऑफिसों में रहे और वहां पर तमाम हो रहे कार्य को महसूस किया समझा। आइये आपको थोड़ी 1090 के बारे में जानकारी दे दें। महिला उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने के मकसद से वर्ष 2012 में उत्तर प्रदेश सरकार ने वूमेन पॉवर लाइन 1090 (Women Power Line) की स्थापना की थी। 15 नवंबर 2012 से 1090 सेवा प्रदेश में सक्रिय है। इस मौके पर बच्चों को 1090 और 112 के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई। वहां तैनात पुलिस के अधिकारियों के द्वारा बच्चों के सवालों का जवाब भी दिया गया। स्पेशल एबल्ड बच्चों को लघुफिल्म भी दिखाई गई, इसके बाद 1090 पर किसी पीडित महिला की फोन काल आने के बाद कैसे उस तक मदद पंहुचाते है बच्चो को यह समझाया गया। भ्रमण के दौरान बच्चों को यह भी बताया कि, आप स्वयं और अपने स्वजनों को भी परेशानी और विपरीत परिस्थिति में फंसने पर 1090 और 112 नंबर मिलाने के लिये प्रेरित करिएगा। साथ ही बच्चों को बताया गया कि कौन सा टच सेफ है और कौन सा अनसेफ है। आप अपने साथ होने वाले सभी अच्छे एवम् असामान्य क्रियाकलापों की जानकारी अपने परिजनों को जरूर दिया करें।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *