यूपी के मथुरा में नोएडा एसटीएफ व स्थानीय पुलिस की टीम की मदद से 25 हज़ार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान चारो तरफ से घेरकर गिरफ्तार कर लिया है पकड़ा गया बदमाश के खिलाफ अलग अलग थानों में कई मुकदमे पंजिकृत है।मथुरा पुलिस ने घायल ईनामी बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
मथुरा के थाना कोसी क्षेत्र में मथुरा पुलिस और नोएडा एसटीएफ की इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में इनामी बदमाश के गोली लगने से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मथुरा के थाना कोसी क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में इनामी बदमाश के होने की जानकारी नोएडा एसटीएफ को मिली। सूचना पर नोएडा एसटीएफ ने कोसी पुलिस के साथ मिलकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी जहां शातिर बदमाश ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस और एसटीएफ को सूचना मिली कि शातिर बदमाश राहुल मेव उर्फ मैंगो पुत्र तैय्यब उम्र 25 वर्ष निवासी विशंभर थाना शेरगढ़ किसी ट्रक को लूटने के बाद इंडस्ट्रियल एरिया फेस 2 के पास मौजूद है। राहुल मेव पर मथुरा पुलिस ने 25 हजार रूपए का इनाम घोषित किया हुआ है। राहुल मेव के मौजूद होने की सूचना पर मथुरा पुलिस और नोएडा एसटीएफ मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही राहुल ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें एक गोली उसके पैर में लग गई। गोली लगने से घायल हुए राहुल मेव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घायल अवस्था में गिरफ्तार करने के बाद पुलिस राहुल मेव को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां उसे इलाज के लिए भर्ती करा दिया। राहुल मेव के पास से पुलिस ने एक तमंचा,2 कारतूस के अलावा एक बंद बॉडी ट्रक कंटेनर संख्या NL 01 AB 8797 बरामद किया। राहुल मेव शातिर बदमाश है। उस पर मथुरा और आगरा के अलग अलग थाना में चोरी,लूट,डकैती,गैंगस्टर और पुलिस मुठभेड़ के गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। राहुल मेव हाई वे पर से गुजरने वाले ट्रक को लूटता था। इस पर मथुरा के कोसी,फरह और आगरा के अछनेरा थाना पर मुकद्दमा दर्ज है।